


बैरिया (बलिया)। भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष तारकेश्वर गोंड के संयोजकत्व में प्राथमिक पाठशाला कर्ण छपरा सुकरौली, मिल्की में सोमवार को 9 बजे से नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है. यह शिविर अखंड ज्योति नेत्र चिकित्सालय मस्ती चक, सारण, छपरा के चिकित्सकीय दल द्वारा लगाया जा रहा है.
तारकेश्वर गोंड ने बताया कि शिविर में मोतियाबिंद एवं आंख की व्याधियों की जांच कराई जाएगी और नि:शुल्क दवाएं वितरित की जाएगी. जिन्हें ऑपरेशन की आवश्यकता होगी, उनका नि:शुल्क ऑपरेशन भी कराया जाएगा. तारकेश्वर गोंड ने नेत्र समस्या से परेशान लोगों से अनुरोध किया है कि शिविर में उपस्थित होकर नि:शुल्क जांच परामर्श व ऑपरेशन की सुविधा का लाभ उठावे.
