सिकंदरपुर (बलिया)। भारतीय जनता पार्टी सिकंदरपुर के कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को डाकबंगला सिकंदरपुर के प्रांगण में हुई. जिसमें नगर पंचायत चुनाव में पार्टी प्रत्याशी रविंदर वर्मा की जीत पर खुशी जाहिर किया गया. बैठक को संबोधित करते हुए चुनाव संयोजक भाजपा नेता मंजय राय ने कहा कि सपा के पूर्व सांसद एवं पूर्व मंत्री द्वारा निकाय चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल खड़ा करना उनकी दूषित मानसिकता का परिचायक है. बताया कि आज तक के इतिहास में इतना निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव कभी नहीं हुआ था. जहां तक मतगणना की बात है, तो पूरी मतगणना सीसीटीवी कैमरे के सामने पूरी निष्पक्षता से किया गया. मतगणना के समय सभी प्रत्याशी भी मौजूद थे, और निर्णय से संतुष्ट भी थे. लेकिन पूर्व मंत्री अपने खिसकते जनाधार को छिपाने के लिए बौखलाकर चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल खड़ा कर रहे हैं. जिसका जवाब जनता ने पूर्व के विधानसभा चुनाव और अब के नगर पंचायत चुनाव में दे दिया है. जबकि सही बात यह है कि पूर्व मंत्री की अपने प्रत्याशी के प्रति स्वयं की स्थिति ठीक नहीं थी. टिकट देने से पहले ही वह चुनाव हारने की घोषणा भी कर चुके थे. यह बात पूरे सिकंदरपुर की जनमानस जानती है. जबकि सिकंदरपुर की जनता क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक पर विश्वास जताते हुए एवं भाजपा की जन कल्याणकारी नीतियों में विश्वास व्यक्त करते हुए रविंदर वर्मा को जिताने का काम किया है. इस मौके पर प्रयाग चौहान, बैजनाथ पांडेय, उमाशंकर राजभर, प्रमोद गुप्ता, गौरीशंकर बर्मा, आलोक त्रिपाठी, रमाशंकर बर्मा, बिक्की सिंह, प्रिंस राय देवनाथ यादव, अजीत राय, चंदेश्वर बर्मा दद्दन पांडेय आदि मौजूद थे. अध्यक्षता लालबचन शर्मा एवं संचालन रंजीत राय ने किया.