विकास भवन पर धमके डीएम, गैरहाजिर अधिकारियों व कर्मचारियों का मांगा स्पष्टीकरण

बलिया। समय से कार्यालयों में उपस्थिति सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम ने मंगलवार को विकास भवन स्थित कार्यालयों के औचक निरीक्षण किया. तकरीबन 11 बजे जिलाधिकारी विकास भवन पर जा धमके. निरीक्षण के दौरान करीब दर्जन भर अधिकारी कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए. सबका एक दिन का वेतन रोकने व उनसे स्पष्टीकरण तलब करने का आदेश जिलाधिकारी ने दिया है. जिला कार्यक्रम अधिकारी शेराज अहमद का वेतन रोकने व स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए गए हैं. निरीक्षण के दौरान जिला कृषि अधिकारी कार्यालय में वरिष्ठ सहायक अवधेश पांडेय, एडीडीओ (समाज कल्याण) कार्यालय में कार्यरत सहायक प्रबंधक/सहायक लेखाकार अब्दुल रब, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कार्यालय में कनिष्ठ लेखा लिपिक के पद पर कार्यरत कमलेश कुमार व डीपीआरओ कार्यालय में पत्रवाहक  कुसुम पांडे अनुपस्थित मिलीं. इसी प्रकार जिलाधिकारी जब दूसरे ताल पर पहुचे तो वहां मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी जीएस द्विवेदी भी गायब मिले. जिला विकलांग जन सशक्तिकरण अधिकारी केके राय तथा अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण सेवा वीरपाल राजपूत भी गैरहाजिर थे. निरीक्षण के दौरान जिला विकास अधिकारी शशिमौलि मिश्र, जिला कृषि अधिकारी जेपी यादव ,व पीडी आरके त्रिपाठी मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’