अत्यधिक शराब पीने से सब्जी विक्रेता की मौत

 

सिकन्दरपुर (बलिया)। थाना क्षेत्र के  बारापन्नों गांव निवासी मोहनजी तुरहा (50)  की अत्यधिक शराब पीने से बुधवार की रात में मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मोहन दो दशक से बलिया शहर में रहकर सब्जी बेचने का धंधा करता था. बुधवार की शाम को उसने अपने कुछ परिचितों के साथ छककर शराब पिया. बाद में घर आने पर उसकी हालत बिगड़ने लगी, जिस पर परिवार वालों ने इलाज के लिए तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया. उपचार के दौरान हालत बिगड़ने पर डॉक्टर ने उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया.

वाराणसी ले जाते समय रात करीब एक बजे गाजीपुर के समीप उसने दम तोड़ दिया. मौत के बाद परिवार वाले मोहन शव लेकर बारापन्नों गांव स्थित उसके आवास पर आए जैसे ही शव पहुंचा, पूरे गांव में मातम छा गया. इस दौरान सूचना पाकर थानाध्यक्ष अशोक कुमार यादव व एसआई देवेन्द्र नाथ मौके पर पहुंच आवश्यक पूछताछ के बाद पंचनामा बना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’