
रसड़ा (बलिया)। क्षेत्र के चन्द्रवार गांव स्थित कुंवर जी माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में सीबीएस गैस एजेंसी के तत्वधान में आयोजित पीसीआरए प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को बुधवार को सम्मानित किया गया. पीसीआरए नेशनल प्रतियोगिता इंधन संरक्षण की दिशा में छोटे छोटे कदम बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं. विषयक पर कला निबंधन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें सीबीएस गैस एजेंसी के संचालक संजीव कुमार सिंह के अनुज उप प्रबन्धक बतौर मुख्य अतिथि राजीव कुमार सिंह ने प्रथम अंजलि भारद्वाज, द्वितीय सोनाली शर्मा, तृतीय रोशन कुमार के साथ साथ विजेता यादव, दिव्या चौहान, रिया सिंह छात्र छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया. राजीव सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि ये चयनित छात्र प्रदेश स्तर पर होने वाली परीक्षाओं में भाग लेंगे. आशा जताई ये छात्र प्रदेश एवं देश में होने वाली परीक्षाओं में उम्दा प्रदर्शन कर क्षेत्र का तथा अपने परिवार का नाम रोशन करेंगे. इस परीक्षा में क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के कक्षा 7 से 9 वी तक के 220 छात्र छात्राओं ने भाग लिया. परीक्षा का संचालन छोटेलाल सिंह, त्रिलोकी सिंह, धनंजय चौबे,अनिल सिंह, अरविंद कुमार सिंह, आदि लोग ने किया. विद्यालय के प्रबंधक कमलेश शर्मा एवं प्रधानाचार्य हरेंद्र सिंह का सहयोग सराहनीय रहा.