सुखपुरा (बलिया )। समीपवर्ती ग्राम भलुही के पूर्व प्रधान व इंटर कॉलेज सुखपुरा प्रबंध समिति के पूर्व अध्यक्ष लल्लू सिंह का लम्बी बीमारी के बाद निधन उनके आवास पर गुरुवार को हो गया. वह 101 वर्ष के थे. श्री सिंह के निधन से समूचे गांव में शोक व्याप्त है. उनके आवास पर जाकर शोक व्यक्त करने वालों मे श्याम बहादुर सिंह, विजय शंकर सिंह, लालेन्द्र प्रताप सिंह, विनोद सिंह, सुभाष, जवाहर सिंह, भृगु नाथ सिंह, शंकर दयाल सिंह आदि शामिल रहे.