बांसडीह(बलिया)।उपजिलाधिकारी बांसडीह अन्नपूर्णा गर्ग ने 19 मई को होने वाले मतदान में सभी मतदाताओं के मतदान के लिए पंचायत जनप्रतिनिधियो के साथ ही अन्य लोग कर्मठता के साथ मतदाता जागरूकता अभियान चलाने का आहवाहन किया. वे शुक्रवार को ब्लाक के डवाकरा हाल में जागरूकता अभियान को लेकर आयोजित बैठक को सम्बोधित कर रही थी.
कहा कि आगामी 19 मई को आयोजित मतदान के लिए मतदाता जागरूकता अभियान नगर पंचायत सहित सभी गांवो में आयोजित किया जायेगा. मतदान के कार्य में लगे सभी लोग अपने क्षेत्रो में प्रत्येक मतदाता को मत देगे। सभी ग्राम प्रधान , पूर्व प्रधान, बीडीसी, ग्राम पंचायत सदस्य आंगनबाउ़ी कार्यकर्ता, व सामाजिक कार्यकर्ता गांव में स्वयं के मतदान के साथ ही परिवार के अन्य सदस्यो व मतदाताओ को भी मतदान के लिए प्रेरित करेगे. बीडीओ बांसडीह पीएन त्रिपाठी ने कहा कि सभी गांवो में प्रभात फेरी, रैली, निबन्ध प्रतियिोगिता, मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन कर लोगो को मतदान करने के लिये जागरूक किया जायेगा. सभी गांवो में तिथि व समय निर्धारित किया गया है. जिसमें गांवो से जुड़े सफाईकर्मी, रोजगार सेवक, एएनएम, आशा बहू, आंगनवाड़ी, प्रेरक, अध्यापक, नेहरू युवा मंडल के सदस्य व गांव के अन्य वरिष्ठ नागरिक गण किसी सार्वजनिक स्थल से सुबह नौ बजे से एक बजे के बीच रैली निकालकर बैठक का आयोजन करेगे. बैठक में खण्ड शिक्षा अधिकारी मोतीचन्द चौरसिया, सीडीपीओ पीयूष चन्द, एडीओ अरविन्द मौर्या, संजय भाष्कर, शिवजी गुप्ता, ग्राम प्रधान चन्दशेखर यादव, अरूण सिंह, राजू सिंह, शम्भू सिंह, पारसनाथ यादव, राकेश सिंह, सत्यदेव सिंह, अखिलेश सिंह, विनोद तिवारी, सूर्य प्रकाश सिंह, सुरेश मिश्र आदि उपस्थित थे.