सुखपुरा(बलिया)। थाना क्षेत्र के भलुहीं गांव में रविवार की रात शौचालय से होकर छत के सहारे आंगन में उतरे चोरों ने विनोद सिंह के मकान से लाखों रूपयो के सामान पर हाथ साफ कर दिया. घटना की सूचना परिजनो द्वारा सुखपुरा पुलिस को दे दी गई है. विनोद सिंह का मकान आबादी से दूर गांव के दक्षिण तरफ है. मकान से सटे शौचालय का निर्माण किया गया है. शौचालय पर चढ़कर चोर छत से आंगन में उतर गए. घर की महिलाएं छत पर सो रही थी. जबकि विनोद सिंह आंगन मे सोये थे. घर के सभी कमरे जिनका दरवाजा आंगन मे है,खुले थे. आंगन मे उतरे चोर ने एक कमरे मे रखे अटैची को बाहर खडे़ अपने साथी को दे दिया. फिर वह लौट कर दूसरे कमरे जाने लगा तो विनोद सिंह की नीद खुल गयी. उन्होने चोर का पीछा भी किया लेकिन चोर तेजी से छत से होकर भाग गया, भागते समय चोर ने एक नुकीला हथियार छोड़ दिया. विनोद ने उसी समय 100 नंबर पर घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस पहुंच भी गयी तब तक चोर भाग गये थे. रात को ही घर से एक किलो मीटर दूर खेत मे टूटी अटैची मिल गयी. विनोद सिंह के अनुसार अटैची मे कीमती कपडो़ं के अलावे 53 हजार रूपये नगद एवं रोजमर्रा के इस्तेमाल मे आने वाले जेवर थे.