नकल पर नकेल के बाद भी प्रतिभाओं ने साबित की अपनी मेधा

आशंकाओं पर विराम, रिजल्ट देख कर झूम उठे बलिया के छात्र

बलिया। यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट व हाई स्कूल का परीक्षा फल आने के बाद जनपद में छात्रों में गजब का उत्साह है. तमाम अटकलों पर विराम लगा. जनपद के छात्र-छात्राओं ने अच्छे अंक हासिल किए हैं. रिजल्ट देख कर ऐसा लगता है कि यहां के छात्रों में मेधा की कमी नहीं है. यद्यपि की इस बार साइबरों में रिजल्ट देखने की इतनी भीड़ देखने को नहीं मिली, जितना पिछले वर्षों गहमा-गहमी रहता था. अधिकांश छात्र अपने-अपने रिजल्ट मोबाइल पर ही देखे.
बलिया लाइव तक उपलब्ध सूची के अनुसार इस साल इंटरमीडिएट में श्री मुरली मनोहर टाउन इंटर कॉलेज बलिया के रितिक को सर्वाधिक 89.8%, तिलेश्वर देवी इंटर कॉलेज गैर पुताई की निधि सिंह 89.2%, इसी कॉलेज की पिंकी शर्मा भी 89.2%, महर्षि बाल विद्या मंदिर काजीपुरा के आदर्श कुमार 88.6% तथा इसी विद्यालय के विशाल प्रसाद भी 88.6% अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण हुए है. उधर गंगोत्री देवी इण्टरमीडिएट कालेज सिकंदरपुर की अनामिका गुप्ता 87%, आकांक्षा चौहान 83%, अमृता गुप्ता 83%, अंजू यादव 83%, जटाशंकर राय 82%, गायत्री गुप्ता 80%, तथा ज्ञान भारती एजुकेशनल इंस्टीट्यूट रानीगंज के मधुरम शर्मा 84%, श्लोक गिरि 79.8%, अभिषेक पाण्डेय 79.4%, आबिद हुसैन 79.24%, हर्ष यादव 78.4%, अजीत तिवारी 75.6%, कुमारी प्रिया सिंह 74.8%, कुमारी नन्दिनी सोनी 74.6, राहुल साह 73.2 तथा सचिन वर्मा 73% अंक पाए हैं.
इसी प्रकार हाई स्कूल में महर्षि बाल विद्या मंदिर काजीपुरा के अमित कुमार पाल 92.83%, श्री निवास इंका पाण्डेयपुर नगरा की समीक्षा सिंह 92.33%, दिव्याभा इका श्रीपालपुर के बलबीर कुमार यादव 92.16%, गंगोत्री देवी इण्टरमीडिएट कालेज सिकंदरपुर के मनीष कुमार 89%, हिमांशु यादव, आदित्य कुमार गौतम, रत्नेश चौहान व मुस्कान खातून को 87-87% अंक मिले है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’