दिन भर दस किमी के घेरे में तलाश के बाद भी नहीं मिली सफलता
परिजनों का रोते रोते बुरा हाल
मझौवां(बलिया)। हल्दी थाना क्षेत्र के पचरुखिया व हुकुम छपरा गंगा नदी घाट पर शुक्रवार की सुबह 10 बजे के लगभग डूबे किशोर व युवक का शव 30 घंटे बाद भी नहीं मिला. जिलाधिकारी के निर्देश पर वाराणसी से 11 वीं वाहिनी एनडीआरएफ की टीम इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार के नेतृत्व में गोताखोर धनन्जय , शशी कुमार, एएसआई कम्न्यूकेशन मनीष कुमार, इंस्पेक्टर राज कुमार सहित कुल 20 लोगो की टीम शनिवार की सुबह मौके पर पहुंच कर डूबे लोगों की तलाश शुरू कर दी.
बताते चले कि शुक्रवार को मुंडन संस्कार में डूबे दो लड़को अंगद गिरी निवासी नैना पटखौली थाना सहतवार व चिंटू सिंह निवासी हुकुम छपरा थाना हल्दी का शव को ढूंढने के लिए शनिवार को सुबह पचरुखिया गंगा घाट पर पहुंच तलाश शुरू की. लेकिन शाम तक सफलता हाथ नही लगी. एसओ हल्दी रबिन्द्र नाथ राय भी अपने हमराहियों के साथ पूरे दिन डटे रहे. डूबे युवकों के घर परिवार वालो का रोते रोते बुरा हाल है और गांव में मातम का माहौल कायम है.