24 घण्टे बाद भी श्रीनगर के अग्नि पीड़ितों तक नहीं पहुंची मदद  

एसडीएम की सुस्ती पर सांसद खफा

बैरिया (बलिया)। स्थानीय ब्लाक अन्तर्गत  श्रीनगर नई बस्ती में आग लगने के 24 घण्टे बीत जाने के बाद भी तहसील प्रशासन द्वारा अग्नि पीड़ितों को कोई मदद नहीं पहुचाया गया. श्रीनगर नई बस्ती में बुधवार कि शाम को आग लगी थी. जिसमे घरेलू सामान के अलावे 50 हजार रुपये नकद एक दर्जन रिहायसी मड़हे जल कर राख हो गए थे, साथ ही चार मवेशी भी झुलस गए थे.
गुरुवार को सांसद भरत सिंह श्रीनगर नई बस्ती में अग्नि पीड़ितों के बीच पहुचे. सांसद के सामने अग्नि पीड़ितों ने अपनी पीड़ा बया करते हुये कहा कि तहसील प्रशासन ने अभी तक उन्हें कोई सहायता नहीं पहुंचाया. सांसद भरत सिंह ने  मौके से ही उप जिलाधिकारी बैरिया अवधेश कुमार मिश्र व जिलाधिकारी बलिया गोविंद राजू एनएस को फोन कर अग्नि पीड़ितो को तत्काल आर्थिक सहायता पहुंचाने को कहा. सांसद ने अग्नि पीड़ितों को आवश्यक सहायता पहुचाने में हुई देरी व लापरवाही  के लिये उपजिलाधिकारी पर सख्त नराजगी जतायी.
उन्होंने तत्काल सहायता पहुचाने का निर्देश दिया. इससे पहले श्रीनगर नई बस्ती पहुंचने पर अग्नि पीड़ित जवाहर गोंड, धनजी गोंड, जितेंद्र गोंड, ललित गोंड, त्रिलोकी, राजमुनि देवी, रामजी राम, सन्तोष राम, भगीरथ राम ने सांसद को अपनी व्था सुनायी. जवाहर गोंड व धनजी गोंड कि गाय झुलस गयी हैं. वहीँ ललित गोंड कि भैंस तथा त्रिलोकी गोंड कि पड़िया झुलस गयी हैं. रामजी राम घर बनवाने के लिये 50 हजार रूपये नकद रखे थे, जो आग में जल कर राख हो गया. बुधवार कि शाम लगभग 4 बजे श्रीनगर नई बस्ती में तब आग लग गयी थी, जब बस्ती के लगभग सभी लोग खेत में गेंहू का फसल काटने गये थे.
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’