दिव्यांगजनों को बांटे गए उपकरण

सरकार के मंत्री एवं जनप्रतिनिधि गणों रहे मौजूद
बलिया. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा शनिवार को आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में पूरे भारतवर्ष में 67 शिविरों का आयोजन किया गया जिसका वर्चुअल उद्घाटन जिला झाबुआ, मध्य प्रदेश से केंद्रीय मंत्री सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के डॉ वीरेंद्र कुमार ने किया.

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में श्री मुरली मनोहर स्नात्कोत्तर महाविद्यालय में एडिप योजना के तहत उपकरण वितरण का आयोजन एलिम्को एवं सीआरसी गोरखपुर तथा जिला प्रशासन बलिया के सहयोग से किया गया जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप रूप में राज्यसभा सांसद उत्तर प्रदेश नीरज शेखर, लोकसभा सदस्य बलिया डॉ वीरेंद्र सिंह, लोकसभा सांसद सलेमपुर देवरिया रविंद्र कुशवाहा, दयाशंकर सिंह, परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उत्तर प्रदेश सरकार, दानिश आजाद अंसारी , राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, जयप्रकाश साहू, जिला अध्यक्ष, भाजपा , राजित राम मिश्रा,जिला विकास अधिकारी , अशोक कुमार गौतम, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, नीरज मधुकर रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर, सीआरसी गोरखपुर एवं अन्य शामिल रहे .

कार्यक्रम में लाभार्थियों को जनप्रतिनिधियों द्वारा उपकरण वितरण किया गया जिसमें ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, बैशाखी, श्रवण यंत्र, केन आदि वितरित किया गया. कार्यक्रम में जिले के लगभग 500 दिव्यांगजन उपस्थित रहे एवं उपकरण प्राप्त किया. इस अवसर पर विभिन्न समाजसेवी संगठनों एवं भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश, जनपद बलिया के जिला सचिव राजेश कुमार सिंह एवं सहायक जिला कमिश्नर स्काउट निर्भय नारायण सिंह के नेतृत्व में दर्जनों स्काउट और गाइड ने आए हुए अतिथियों का स्वागत एवं उपकरण वितरण में दिव्यांग जनों की सहायता की .
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’