राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करना ही सपा का लक्ष्य – वीरेंद्र यादव

गाजीपुर। प्रदेश की समाजवादी सरकार ने सभी वर्गों के हित के साथ ही हमेशा युवाओं के भविष्य को संवारने की योजनायें बनायी हैं, जिससे राष्ट्र के निर्माण में युवाओं की भागीदारी को सुनिश्चित किया जा सके. ये बातें जिला पंचायत अध्‍यक्ष डॉ. वीरेंद्र यादव ने राजकीय सिटी इण्टर कॉलेज में आयोजित लैपटॉप वितरण कार्यक्रम में कही.

उन्होंने कहा कि सपा सरकार ने युवाओं को हर संभव सहायता देने का काम किया है. उन्होंने बताया कि आज 15 सौ से ज्यादा छात्र छात्राओं को लैपटॉप प्रदान किए गए हैं. धर्मार्थ कार्य मंत्री के प्रतिनिधि जेपी चैरसिया ने कहा कि प्रदेश के साथ ही जनपद के युवा वर्ग के भविष्य को संरक्षित करने के उद्देश्य से निरन्तर प्रदेश सरकार कार्य कर रही है. जिससे युवाओं का सर्वांगीण विकास हो सके. इस मौके पर तमाम सपा कार्यकर्ता और विभागीय अधिकारी मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’