सहतवार ( बलिया)। बच्चो के भविष्य के लिए शिक्षा बहुत ही जरुरी है. ये बाते प्रभावती विद्यापीठ रजौली मे चल रहे वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान बतौर मुख्य अतिथि गाजीपुर के खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रभाकर यादव ने कही. जिसमे विशिष्ट अतिथि दुबहड़ खण्ड शिक्षा अधिकारी मोतीचन्द चौरसिया थे.
श्री यादव ने कहा कि बच्चे ही देश की भविष्य है. बच्चो के जीवन को सुखमय बनाने के लिए उनके माता पिता को चाहिए की अपने बच्चो को अच्छी शिक्षा व सुझाव दे. क्योकि माता पिता ही बच्चो के प्रथम मार्ग दर्शक होते है. ताकि बच्चे आगे चलकर गाँव,क्षेत्र व जिले का नाम रोशन करे. बच्चो मे भी एक दूसरो से आगे निकलने की प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए, तभी बच्चे शिक्षा के क्षेत्र मे उन्नति के पथ पर अग्रसर होगे. इसके लिए अध्यापको को चाहिए की जिस आशा विश्वास के साथ बच्चो के माता पिता अपने बच्चो की शिक्षा के लिए विद्यालय भेजते है. वह विश्वास बना रहने का ध्यान रखे. शिक्षक का भी कर्तब्य बनता है कि तन्मयता से लगकर बच्चो को अच्छी से अच्छी शिक्षा दे. अगर बच्चे आगे बढेगे,तो देश आगे बढेगा.
इस अवसर पर प्रबन्धन द्वारा कक्षा 1 से कक्षा 9 तक के प्रत्येक कक्षा के अव्वल दस दस छात्र/ छात्राओ को मेडल व उत्कृष्ट सम्मान से सम्मानित किया गया. बच्चो ने स्वच्छता अभियान, गरीबी उन्मूलन,बच्चो के भविष्य के लिए शिक्षा जरूरी का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगो को मन्त्र मुग्ध कर दिया.
इस अवसर पर, हरेराम यादव,काशीनाथ तिवारी,ओपी गुप्ता,सत्यम पाण्डेय, विनोद पाण्डेय ,इन्द्रजीत सैनी,अरबिन्द यादव सहित बच्चो के अभिभावक उपस्थित थे. अध्यक्षता राम अवतार चौधरी व संचालन ओमप्रकाशसिह ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने मे सहयोग के लिए प्रबन्धक अजय यादव ने सभी आगंतुको का आभार व्यक्त किया.