बलिया। कोतवाली क्षेत्र के एक होटल से हथियार के बल पर एयर कंडीशन इंजीनियर के अपहरण का मामला सामने आया है. इस प्रकरण में पुलिस ने फेफना थाना क्षेत्र के कपूरी निवासी सतीश चौधरी उर्फ नागा तथा उनके पुत्र सौरभ चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सौरभ चौधरी को गिरफ्तार भी कर लिया है.
अपहृत इंजीनियर संतोष साहनी के अनुसार वे अपने अन्य इंजीनियर साथियों के साथ होटल बलियांस की खराब एसी का मरम्मत करने के लिए गोरखपुर से आये थे. एसी मरम्मत का काम चल रहा था, उस दौरान भी नागा चौधरी गाली-गलौज किए थे. रविवार को काम पूरा नहीं होने की दशा में सभी इंजीनियर बलिया शहर के एक होटल में आकर रुक गये. आरोप है कि रात में नागा चौधरी अपने पुत्र सौरभ चौधरी के साथ होटल में पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए संतोष साहनी को उठा ले गये. संतोष के अन्य साथियों ने घटना की सूचना डायल 100 पर दी. पुलिस तत्पर हुई और अपहृत इंजीनियर संतोष साहनी को होटल बलियांस से सकुशल बरामद करने के साथ ही आरोपित सौरभ चौधरी को हिरासत में ले ली. इस बावत एसपी देवेन्द्र नाथ ने बताया कि इंजीनियर संतोष साहनी की तहरीर पर कोतवाली बलिया में सतीश उर्फ नागा चौधरी तथा सौरभ चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. सौरभ चौधरी को गिरफ्तार कर मामले की विवेचना की जा रही है.