रागिनी के घर पहुंचे उर्जा मंत्री, परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की

बलिया। प्रदेश के उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार बेटियों की सुरक्षा के प्रति संवेदनशील है. बेटी की सुरक्षा के लिए हर स्तर तक सरकार जाएगी. वे शनिवार को बलिया के बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के बजहां गांव में मृतका रागिनी के घर पहुंचे थे. उन्होंने परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की. साथ ही हर परिस्थिति में सरकार के साथ पुलिस प्रशासन द्वारा हरसम्भव सहयोग का भरोसा दिलाया. कहा कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी, ताकि फिर कोई ऐसी घटना करने की हिम्मत न कर सके.

रागिनी हत्याकांड से संबंधित खबरों के लिए कृपया यहां क्लिक या टैप करें 

परिजनों से मिलने के बाद उर्जा मंत्री व जनपद के प्रभारी मंत्री शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस घटना के प्रति सख्त हैं. आरोपी अपराधी नहीं, बल्कि दरिंदे कहे जाएंगे और दरिंदों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी. उन्होंने कहा कि हमारी पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आठ घंटे के भीतर फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. घटना में दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी. साथ ही परिजनों की सुरक्षा का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा. परिजनों द्वारा फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामले की सुनवाई कराने की मांग पर उर्जा मंत्री ने कहा कि इसके लिए सरकार पहल करेगी. इस दौरान सांसद भरत सिंह, विधायक आनंद स्वरूप शुक्ला, विधायक सिकंदरपुर संजय यादव, विधायक धनन्जय कन्नौजिया समेत स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे.

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’