


दुबहर (बलिया): क्षेत्र के शिवपुर दीयर नई बस्ती ढाले पर पिछले रविवार से गांव की विभिन्न समस्याओं को लेकर जारी आमरण अनशन मंगलवार को समाप्त हो गया. जिला प्रशासन की तरफ से सदर तहसीलदार ने जूस पिलाकर उनका अनशन तुड़वाया.
ज्ञात हो कि शिवपुर दीयर नई बस्ती में गांव में जलजमाव, गांव के सीमांकन तथा हाईटेंशन तार को बदलने की मांग को लेकर समाजसेवी धनजी यादव एवं छात्रनेता अभिषेक गुप्ता के नेतृत्व में आमरण बयासी ढाले पर अनशन जारी था. सोमवार की रात अनशनकारियों की तबीयत अचानक बिगड़ गई.

सदर तहसीलदार शिव सागर दुबे सुबह 11 बजे मौके पर पहुंच उनसे बातचीत कर उनकी समस्याएं सुलझाने का आश्वासन दिया. उन्होंने जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया. इस मौके पर सीओ सिटी एके सिंह जिला पंचायत के पूर्व सदस्य प्रतिनिधि अरुण सिंह, मुखिया रविंदर पाल, प्रशांत यादव, राजू मिश्रा, धर्मेंद्र यादव, संजय गुप्ता, गोरखनाथ पांडे, मुन्ना जी सिंह, घनश्याम जी, ओम प्रकाश पाल, संतोष तिवारी, लोहा यादव, विनोद गुप्ता, सुरेंद्र यादव, लल्लन तिवारी, धोनी चौरसिया, मनोज यादव, पवन गुप्ता, दयाशंकर यादव, राहुल मिश्रा आदि भी मौजूद थे.