एसडीएम के आश्वासन पर अनशन समाप्त

​रसड़ा (बलिया)। स्थानीय तहसील प्रांगण में रोहना ग्राम के अवधेश सिंह व राजेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा 11 सूत्रीय मांगों के समर्थन में किया जा रहा आमरण अनशन शनिवार को उपजिलाधिकारी के आश्वासन पर समाप्त हो गया. उपजिलाधिकारी बाबू राम ने जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया. उन्होंने अनशनकारियों को आश्वासन दिया कि अक्टूबर तक जांच कर हर हाल में कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि मैं स्वयं गांव में विकास कार्यो का जांच करूंगा, तथा समस्याओं का समाधान किया जायेगा. रोहना गांव के अवधेश सिंह व राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने शुक्रवार को गांव में विकास कार्यो में धांधली समेत 11 सूत्रीय मांगों को लेकर आमरण अनशन प्रारम्भ किया था. इस मौके पर एडीओ एसटी आनन्द कुमार चौरसिया, द्वारिका सिंह, मंजीत सिंह, पूर्व प्रधान गुलाब सिंह, विनय कुमार, सुरेन्द्र सिंह, अशोक कुमार राम, मारकण्डेय सिंह, विजय शंकर यादव, समर बहादुर सिंह सुन्ना राम आदि लोग उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’