कोतवाली तिराहा से बड़ी बाजार के रास्ते को कराया गया अतिक्रमण मुक्त 

​बांसडीह (बलिया)।  शासन के निर्देश पर बांसडीह कोतवाली तिराहा से लेकर बड़ी बाजार तक जाने वाले मार्ग सड़क के दोनों किनारों को खाली कराया गया.  अभियान से अतिक्रमण करने वालो में हड़कंप मचा रहा. नगर के इस मुख्य मार्ग पर इंटर कॉलेज, प्राइवेट विद्यालय, स्टेट बैंक, एलआईसी शाखा आदि है. यह कस्बे के अंदर व बड़ी बाजार जाने का मुख्यमार्ग है. इसमे आधी सड़क पर ठेले खोमचे वाले व अवैध गुमटियों को रखकर दोनो तरफ से जाम कर दिया जाता है. जिससे स्कूलों की छुट्टियों के समय घंटों जाम लगा रहता था. बड़ी बाजार जाने में व अपने घर को जाने में लोगो को भारी कठनाइयों का सामना करना पड़ता था. इसको लेकर दुकानदारों व आने जाने वालों के साथ आये दिन किच किच होती रहती है.  इस  जाम का लाभ उठाकर कई बार उच्चका गिरी हो जा रही थी. दुकानदारों ने कई बार अधिकारियों के समक्ष पत्रक दे  चुके थे. अतिक्रमण हटाने के लिए तहसीलदार लालबाबू दुबे, प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्रिपाठी, अधिशासी अधिकारी संजय राव, एसआई वीरेंद्र चौबे,जगदीश विश्वकर्मा, उमेश यादव सहित भारी संख्या में पुलिस कर्मी व नगर पंचायत के कर्मचारी थे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE