बांसडीह में भी चला अतिक्रमण उन्मूलन अभियान

बांसडीह (बलिया)। बांसडीह सप्तऋषि द्वार व बांसडीह बलिया मार्ग, बांसडीह मनियर मार्ग, बांसडीह सहतवार मार्ग के अतिक्रमण व वाहनों को  पुलिस ने हटवाया. इसके चलते वहां अफरा तफरी मच गई. सभी वाहन चालक व पटरी दुकानदार इधर उधर भागने लगे.

bansdih_police

इस पर प्रभारी निरीक्षक रवींद्र राय ने बताया कि अब यहां कोई भी अतिक्रमण नहीं करेगा. बलिया की गाड़ी सिनेमाहाल के पास लगेगी एवं मनियर की गाड़ी अंबेडकर तिराहे के पास व सहतवार की गाड़ियां यूनियन बैंक के आगे लगेगी. ठेला लगाने वाले दुकानदार पटरी छोड़कर अपनी दुकान लगाएंगे. अगर कोई भी गाड़ी व पटरी दुकानदार अतिक्रमण करते पाया गया तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई एवम वाहनों को सीज कर दिया जाएगा. पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण के निर्देशन में बांसडीह में क्षेत्राधिकारी रामलखन सरोज के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई के दौरान एसआई मंसाराम गुप्ता, एसआई विकास यादव, रामनगीना यादव,  राहुल राय, फौजदार  प्रद्युम्न सिंह आदि मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’