बलिया। बुधवार को तीन सूत्री मांगों के समर्थन में राजकीय वाहन चालक महासंघ की जनपद इकाई से जुड़े कार्यकर्ता 8:00 बजे टाउन इंटर कॉलेज चौराहे पर एकत्र हुए और जुलूस के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचकर धरना दिए.
इसे भी पढ़ें – मुख्यमंत्री के करीबी सनातन पांडेय को लालबत्ती
धरना सभा की अध्यक्षता करते हुए चालक संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने कहा कि प्रदेश कार्यकारिणी ने अवगत कराया है कि महासंघ के तीन सूत्री मांगपत्र के समाधान का आश्वासन मिला है. शीघ्र ही समस्याओं का समाधान हो जाएगा. आश्वासन पर हड़ताल को स्थगित कर दिया गया है. धरना सभा को बलवंत कुमार सिंह, राजेश कुमार पांडेय, हीरा यादव, मुकेश सिंह, हरेराम, हरेंद्र यादव, कन्हैया यादव, गणेश, शिवनारायण, राघव, सफीउल्लाह, रामू, इकरामुद्दीन खान, वीरेंद्र यादव, मनोज यादव, अमर नाथ पांडेय, प्रवीण सिंह, जितेंद्र सिंह आदि ने संबोधित किया. धरना में जनपद के सभी चालक उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन संगठन के जिला मंत्री दशरथ यादव ने किया.
इसे भी पढ़ें – भारतीय समाज पार्टी का जनसंपर्क पर जोर
- बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.
- बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
- बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
- अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
- अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें.