छात्रों की प्रस्तुति पर मन्त्र मुग्ध हुए अभिभावक

सहतवार (बलिया)। क्षेत्र के प्रभावती विद्यापीठ बलेउर के प्रांगण में विद्यालय का वार्षिकोत्सव धूम धाम से मनाया गया. जिसके बतौर मुख्य अतिथि सूबे के नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी रहे. जिनका विद्यालय के प्रबंधक विद्याशंकर यादव द्वारा अंगवस्त्र के साथ स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया. उसके उपरांत मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत कराई.

कार्यक्रम के दौरान छोटे-छोटे बच्चों द्वारा मां सरस्वती वंदना, गणेश वंदना व स्वागत गीत गाकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया. कार्यक्रम के दौरान निशा, प्रीती, प्रियंका, अखिलेश, प्रियांशु, रोहित, पूजा आदि के द्वारा “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” नाटक प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोहा.

अपने सम्बोधन मे मुख्य अतिथि ने कहा कि छात्रों द्वारा “बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ” नाटक प्रस्तुत कर लोगों को जो संदेश दिया गये है, उसे लोगों को आत्मसात करना चाहिए. बोले छोटे बच्चों के असली गुरु मां बाप होता हैं. कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने इस तरह की कलाओं को लोगों के समक्ष प्रस्तुत कर सीख देने का काम को बहुत ही सराहा. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंधक विद्याशंकर यादव व संचालन मनोज यादव ने किया. अजय यादव समस्त आगन्तुकों के प्रति आभार व्यक्त किया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE