बलिया। कक्षा 10, 12 व स्नातक पास छात्रों के लिए सेवा योजना विभाग रोजगार मेला के माध्यम से एक सुनहरा मौका दे रहा है.
जिला सेवायोजन अधिकारी एके पांडेय ने बताया कि जनपद बलिया के नान टेक्निकल बेरोजगारों को शासन के आदेशानुसार नौकरी देने के लिये राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बलिया में 28 दिसम्बर को एक दिवसीय रोजगार मेला लगेगा. इस मेले में 10वीं 12वीं व स्नातक पास अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा. रोजगार मेला में सात नामी कंपनियां आयेगी. रोजगार पाने के इच्छुक अभ्यर्थी के पास प्रमाण पत्र होने आवश्यक होंगे. इससे सम्बन्धित जानकारियां www.sewayojan.up.nic.in पर भी उपलब्ध है.