रोजगार मेला 04 सितम्बर सोमवार को

job
रोजगार मेला 04 सितम्बर सोमवार को

 

बलिया. जिला सेवायोजन अधिकारी जयप्रकाश पासवान ने बताया है कि 04 सितंबर को जिला सेवायोजन कार्यालय (स्थित तारा निवास गली रविदास मंदिर भृगु आश्रम) में एक रोजगार मेला का आयोजन किया गया है.

इस रोजगार मेले में मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा डेंगू मच्छर सोर्स रिडक्शन प्रचार प्रसार कार्य हेतु नगर पालिका क्षेत्र बलिया में डोमेस्टिक ब्रीडर चेकर पद पर नियुक्ति की जाएगी. इसके लिए योग्यता हाईस्कूल साइंस, इंटरमीडिएट जीव विज्ञान वर्ग को वरीयता दी जाएगी, साथ ही नगर पालिका क्षेत्र बलिया के अभ्यर्थियों को वरीयता दी जाएगी.
साथ ही डोमेस्टिक ब्रीडर चेकर के 11 पद पर नियुक्ति की जाएगी जिसके लिए उम्र 18 से 40 वर्ष और मानदेय 427 रुपया प्रतिदिन तथा महीने में 20 दिन ही कार्य होगा, 05 महीने के लिए इसके अलावा अन्य कोई भत्ता देय नहीं होंगे.

इच्छुक अभ्यर्थी हाईस्कूल विज्ञान वर्ग से पास है एवं इंटरमीडिएट में जीव विज्ञान वर्ग से पास है तथा सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत हैं वे अपने समस्त प्रमाण पत्र तथा सेवायोजन कार्यालय की पंजीकरण संख्या के साथ कार्यालय में आकर प्रतिभाग कर सकते हैं और साक्षात्कार 04 सितंबर को प्रातः 11 बजे से दोपहर 02 बजे तक ही होगा.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
  • बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE