बलिया, उत्तरप्रदेश में विभिन्न ब्लॉकों में हो रहा है रोजगार मेले का आयोजन

बलिया. शासन के निर्देशानुसार जिला सेवायोजन कार्यालय बलिया द्वारा जनपद बलिया के आकांक्षात्मक विकास खंडों में रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है. जिसके क्रम में चिलकहर और मनियर विकासखंड में रोजगार मेलों का आयोजन हो चुका है. आगे के क्रम में बांसडीह में 7 जनवरी, रसड़ा 9 जनवरी, पंदह 10 जनवरी, गड़वार 11 जनवरी, हनुमानगंज 12 जनवरी, सोहावं 13 जनवरी को रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा. इस रोजगार मेला में सिक्योरिटी गार्ड कंपनी कंपनी जिफोरएस ग्रुप नई दिल्ली तथा टेक्निकल क्षेत्र की कंपनी आज की इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, बैंगलोर इत्यादि कंपनियां प्रतिभाग करेंगी.

इच्छुक अभ्यर्थी उपरोक्त ब्लाकों में आयोजित होने वाले रोजगार मेला में प्रतिभाग कर जॉब प्राप्त कर सकते हैं. प्रतिभागी आधार कार्ड के साथ अपने समस्त प्रमाण पत्रों की छाया प्रति लेकर रोजगार मेले में सम्मिलित हो सकते हैं .
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE