बलिया. कर्मचारी शिक्षक अधिकारी एवं पेंशनर्स अधिकार मंच ने चेतावनी दी है कि यदि जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय व संबद्ध महाविद्यालय शिक्षक एसोसिएशन जन कुआकता की मांगों को पूर्ण नहीं किया गया तो मंच 9 दिसंबर को जिलाधिकारी कार्यालय पर ध्यानाकर्षण रैली करके डीएम को मांग पत्र सौंपेगा.
इस रैली में जनपद के अधिकार मंच के समस्त संगठन सदस्यों के साथ प्रतिभाग करेंगे. अगर मांगे पूरी नहीं हुई तो 9 दिसंबर 2022 को ही मंच अग्रेतर आंदोलनात्मक निर्णय लेने को बाध्य होगा. जिलाधिकारी के साथ जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति एवं पुलिस अधीक्षक को जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, जिला संयोजक सत्या सिंह, प्रधान महासचिव कौशल कुमार उपाध्याय, वेद प्रकाश पांडे ने मांग पत्र सौंपा है. मंच ने अपने प्रांतीय नेताओं को भी इसकी जानकारी दे दी है.