बलिया। बलिया के वनकर्मियों ने फेडरेशन ऑफ फारेस्ट एसोसिएशन के बैनर तले सोमवार को बैरिया विधायक सुरेन्द्र सिंह पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पर बेमियादी धरना शुरू दिया है. उनके धरना में विभिन्न कर्मचारी संगठनों के नेता भी शामिल हो गये हैं. चेतावनी दी कि वन दरोगा के साथ मारपीट करने वाले विधायक पर कार्रवाई नहीं हुई तो जिले के सभी संगठन अपना काम बंद कर धरना में शामिल होंगे.वहीं वन विभाग ने शीघ्र मांग पूरा न होने की दशा में प्रदेश स्तर पर आन्दोलन व घेराव की चेतावनी दी. वक्ताओं ने कहा कि ड्यूटी पर तैनात वन दरोगा संतोष कुमार के साथ विधायक व उनके समर्थकों ने जिस प्रकार मारपीट की, वह निंदनीय है. तहरीर देने के चार दिन बाद भी अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी. जिसकी वजह से धरना के लिए कर्मचारी मजबूर हुए. धरना सभा को वीपी सिंह, अमरजीत प्रसाद, बलवंत कुमार सिंह, उमेश तिवारी, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, अखिलेश दूबे, राजेश पांडे, हीरालाल चौरसिया, प्रेमसुख श्रीवास्तव, रामपूजन राम, अजय सिंह, चंद्रप्रकाश श्रीवास्तव, राजेन्द्र प्रताप सिंह, अविनाश उपाध्याय, चंद्रशेखर, अजय चौबे, निर्भय नारायण सिंह, सुरेन्द्र सिंह ने संबोधित किया. अध्यक्षता फेडरेशन के जिलाध्यक्ष लल्लन सिंह व संचालन मंत्री छोटेलाल ने किया.