पत्रकारों का सांगठनिक मजबूती पर जोर

सिकंदरपुर (बलिया)। उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन बलिया की एक बैठक रविवार को पत्रकार शंभू नाथ मिश्र के आवास पर हुई. उसमें सांगठनिक विषयों के साथ ही एसोसिएशन के प्रसार हेतु सदस्यता अभियान चलाने तथा जल्द ही बलिया इकाई का चुनाव कराने बारे में चर्चा कर निर्णय लिया गया.

इस दौरान संगठन की उपलब्धियों के बारे में भी चर्चा कर पत्रकारों से एसोसिएशन का शीघ्र सदस्य बनने की अपील की गई. संचालन कर रहे जिला महामंत्री बालकृष्ण यादव ने एसोसिएशन की उपलब्धियों के बारे में चर्चा की. इस मौके पर मुस्ताक अहमद, अशोक कुमार यादव, अशोक पांडेय, शंभू नाथ मिश्र, संतोष कुमार शर्मा, संजीव कुमार सिंह, जितेंद्र राय, नारायण पांडेय, अरविंद पांडेय, इमरान खान, श्रीनाथ सहाय, रजनीश कुमार आदि मौजूद रहे. अध्यक्षता रमाशंकर गुप्ता ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’