

रसड़ा(बलिया)। नगर पालिका परिषद कार्यालय में नपा अधिशासी अधिकारी केके सोनकर का महोबा स्थानांतरण होने पर भावभीनी विदाई समारोह आयोजित किया. कार्यवाहक अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सोनी ने अधिशासी अधिकारी केके सोनकर को माल्यापर्ण कर अंगवस्त्रम से सम्मानित किया. उन्होंने कहा की सोनकर जी ने रचनात्मक एवं विकास कार्यो में सराहनीय योगदान दिया. इनकी कार्यकुशलता ने नपा के विकास कार्यो में चार चांद लगा दिया. इस मौके पर सभासद राजेन्द्र जयसवाल, अविनाश जायसवाल, लालजी, यशवन्त सिंह, प्रदीप गुप्ता, आदित्य गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे.
