पांच लोगों पर विद्युत चोरी का मुकदमा, बिजली चोरों में हड़कम्प

​रसड़ा (बलिया)। विद्युत विभाग ने क्षेत्र में विद्युत चोरी रोकने के लिये  छापेमारी अभियान चलाया.

विद्युत चोरी में पांच लोगों पर मुकदमा भी कायम कराया. इस अभियान से विद्युत चोरों में हड़कंप मच गया. विभाग ने  विद्युत अधिनियम के अन्तर्गत  कोटवारी के विकास कुमार मद्धेशिया पुत्र स्वर्गीय जगत नरायन,  नारायणपुर में आनंद कुमार पुत्र केदार, छितौनी में अवधेश गुप्ता पुत्र गंगासागर, अजय पाण्डेय  पुत्र गुलाब तथा बस्तौरा  में राजेश सिंह पुत्र सूर्य बली  सिंह को चोरी से विद्युत चलाने के जुर्म में कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है.

इसी क्रम में क्षेत्र के जाम गांव स्थित दाई के पोखरा समीप बुधवार की रात में ट्रांसफॉर्मर केे तार पर 11 हजार वोल्ट का हाईटेंशन तार गिर गया. हाई टेंशन तार गिरने से सम्बन्धित इलाके में  वोल्टेज हाई हो गया. इस कारण दर्जनों घरों के बल्ब, पंखा, कूलर आदि जल गये. अनेक घरों के बिजली वायरिंग के तार भी जल गये.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’