बलिया। बुधवार को विद्युत मजदूर पंचायत उप्र जनपद कमेटी के बैनर तले विद्युत वितरण खण्ड द्वितीय, कार्यालय पर विद्युत कर्मचारी तथा प्राइवेट विद्युत कर्मचारियों द्वारा अधिशासी अभियन्ता को एक मांग-पत्र सौंपा गया. मांग पत्र में प्राइवेट विद्युत कर्मचारियों का विभाग में हो रहे शोषण को समाप्त करने तथा अधिशासी अभियन्ता, मऊ एवं मुख्य अभियन्ता, आजमगढ़ के दिए गए निर्देशानुसार उपकेन्द्रों पर कार्य कर रहे प्राइवेट कर्मचारियों का समय से सूची अग्रसारण कर प्रतिमाह भुगतान कराने की मांग शामिल है. सभा में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष प्रेम नारायण पाण्डेय, रमाशंकर तिवारी, गजेन्द्र कुमार सिंह, परशुराम गुप्ता, बब्लू मदन आदि अन्य लोग उपस्थित थे.
Must Read These:
भृगु सुपरफास्ट एक्सप्रेस के लिए जताया आभार
नौ सूत्री मांगों को लेकर कोटेदारों का आन्दोलन जारी