बारिश और उमस भरी गर्मी से घण्टों से बिजली गायब, 40 गांव की बिजली गुल, ग्रामीण परेशान

Electricity disappeared for hours due to rain and humid heat, 40 villages lost power, villagers upset

बारिश और उमस भरी गर्मी से घण्टों से बिजली गायब, 40 गांव की बिजली गुल, ग्रामीण परेशान

रतसर (बलिया). सोमवार की रात साढ़े बारह बजे स्थानीय बिजली उपकेन्द्र की पूर एवं दक्षिणी फीडर ट्राली में शार्ट सर्किट से आग लग गई. इससे ट्राली जलने लगी तो कर्मचारी भाग खड़े हुए.बालू डालकर आग पर काबू पाया जा सका.

वहीं ट्राली खराब होने से पूर सहित दामोदरपुर, सिकटौटी, जनऊपुर,बसदेवा समेत करीब 40 गांवों की बिजली आपूर्ति गुल हो गई, मंगलवार को जेई जितेन्द्र कुमार के नेतृत्व में बिजली विभाग के एसएसओ राजेश यादव, अवधेश,चन्द्रप्रकाश तिवारी,सोनू राय सहित अन्य टेक्निशियन की मदद से शाम 4 बजे फाल्ट ठीक किया गया लेकिन मेन सप्लाई न होने के कारण बिजली आपूर्ति बहाल नही हो सकी थी.

इसके पूर्व 15 जून को भी पूर्वी फीडर की ट्राली शार्ट सर्किट से जल गई थी, जिससे बिजली आपूर्ति कई दिन तक बाधित रही थी. ऐसे में हजारों उपभोक्ताओं को परेशानी उठानी पड़ी थी.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

दरअसल,उपकेन्द्र की पूर, दक्षिण फीडर एवं इनकमिंग की ट्रालियां जर्जर हालत में हैं. गर्मी के मौसम में लोड बढ़ने के कारण शार्ट सर्किट हो रहा है. वहीं, बिजली विभाग फीडर ट्रालियों को बदल नहीं रहा है. उपकेन्द्र पर सुरक्षा उपकरण भी नहीं है. ऐसे में कर्मचारियों के लिए खतरा बना रहता है. उधर,बिजली नहीं आने पर लोग रात से ही उपकेन्द्र पर लगातार फोन करते रहे. बसुदेवा निवासी सुरेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि बिजली समस्या बहुत परेशान कर रही है.

धान की रोपाई चल रही है. कोड़रा निवासी संत बालक दास ने कहा कि बिजली संकट बरकरार है.रोस्टर ध्वस्त हो चुका है.
इस बावत बिजली उपकेन्द्र के जेई जितेन्द्र कुमार ने बताया कि शार्ट सर्किट की वजह से पूर एवं दक्षिणी फीडर ट्राली में आग लग गई थी. ट्राली बन गई है. मेन सप्लाई आते ही विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी.

बलिया से ओम प्रकाश पाण्डेय की रिपोर्ट
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE