विद्युत संविदा कर्मियों ने मानदेय के लिए काली पट्टी बांधकर जताया विरोध

सिकंदरपुर(बलिया)। विद्युत केन्द्र सिकंदरपुर पर तैनात संविदा कर्मचारियों ने रविवार को काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया. तैनात कर्मचारियों की मांग है कि उनका मानदेय ₹11000 तय हुआ था, जबकि फिलहाल में उन्हें ₹3000 प्रति माह मिलते हैं. उसके बावजूद भी उनका मानदाय मई माह से बाकी है. जिसे लेकर उन्होंने अपने उपखंड अधिकारी आरके भारती, जिलाधिकारी व उप जिलाधिकारी को पत्रक दिया है.

कर्मचारियों का कहना है कि हमें परिचय पत्र,आरटीजीएस, ईपीएफ खाता आदि सुविधाएं दी जाए. हमारी मांगों को नहीं पूरा किया गया तो हम लोग कार्य बहिष्कार भी कर सकते हैं. जिसमें राजेश कुमार ,उमेश चंद्र, इकबाल अहमद ,योगेश कुमार ,रामा शंकर प्रजापति, उमेश कुमार यादव, ऋषि कांत, जितेंद्र आदि लोग मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’