मुड़ेरा, धमरजा, सरदिलपुर, बस्ती, रोहना गावों में बिजली चेकिंग अभियान

रसड़ा (बलिया)| विद्युत विभाग ने उप खण्ड अधिकारी आरपीएस यादव के नेतृत्व में क्षेत्र के आधे दर्जन गांवों में सघन चेकिंग अभियान चलाया. दर्जनों अवैध कनेक्शन धारियों का बत्ती गुल की गई तथा अनेक लोगो को नये कनेक्शन भी दिये गये.

इस कार्रवाई से अवैध कनेक्शन धारियों में दहशत व्याप्त रहा. मुड़ेरा, धमरजा, सरदिलपुर, बस्ती, रोहना आदि गावों में सघन अभियान चलाकर दर्जनो अवैध कनेक्शन काटे. सर्दीलपुर में हरिलाल यादव एवं धमरजा में विजय कुमार यादव द्वारा अवैध रूप से आटा चक्की चलाते हुये पाये जाने पर विद्युत चोरी अधिनियम के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज की गयी. इस मौके पर उपभोक्ताओं का आह्वान किया गया कि कनेक्शन लेकर ही विद्युत का उपयोग करें. एमेनेस्टी योजना के अन्तर्गत उपभोक्ता सरचार्ज छूट का लाभ उठाएं. साथ ही सर्वेदा योजना के तहत  विद्युत विभाग द्वारा लगाये जा रहे कैम्प में आकर कनेक्शन प्राप्त करें. इस टीम में अवर अभियंता रामबाबू, राजीव रंजन राय, सीताराम बिन्द आदि रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’