खेत में मिली अधेड़ की लाश, शिनाख्त नहीं

बैरिया (बलिया)। बैरिया- बलिया मार्ग नेशनल हाईवे पर, पांडेपुर और टेंगरही के बीच  सड़क से उत्तर तरफ के खेतों में लगभग 55 वर्षीय एक अज्ञात अधेड़ का शव पाया गया. घटना रविवार शाम तीन बजे के लगभग की है.

खेत घूमकर आ रहे किसी किसान ने खेत में शव को देखा और शोर मचाया. वहां काफी संख्या में भीड़ जुट गयी. किसी ने फोन से पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पाते घटनास्थल पर क्षेत्राधिकारी बैरिया त्रयंबक नाथ दुबे व उपनिरीक्षक राम दिनेश तिवारी पहुंच गए. मृतक के शरीर पर प्रत्यक्ष रूप से किसी चोट के निशान नहीं दिखे. लाश मिलने की सूचना पर वहां काफी संख्या में भीड़ जुट गई. कुछ देर तक पहचान के लिए वहां रखने के बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर थाने पर ले आई है. समाचार भेजे जाने तक शव की पहचान नहीं हो पाई है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’