रोडवेज परिसर में बस से कुचल कर बुजुर्ग की मौत, शिनाख्त नहीं

बलिया। नगर में स्थित रोडवेज परिसर में रविवार की देर रात बस की चपेट में आने से 60 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गई. खबर लिखे जाने तक पुलिस के प्रयास के बाद भी बुजुर्ग की शिनाख्त नहीं हो सकी. शव की दुर्दशा देख आशंका जताई जा रही है कि रात भर चक्कों के नीचे शव कुचलता रहा, लेकिन किसी की उस पर नजर नहीं पड़ी. सुबह पुलिस ने मौके पर मिले शव के लोथड़ों को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक विक्षिप्त बताया जा रहा है. एसपी श्रीपर्णा गांगुली ने मौके का निरीक्षण किया.

स्थानीय लोगों के अनुसार वह रोडवेज परिसर में काफी दिनों टहल रहा था. रात को भी उसे टहलते हुए देखा गया. उम्मीद जताई जा रही है कि वह रोडवेज परिसर में किसी खड़ी बस के नीचे सो गया होगा. चालक गाड़ी लेकर आगे बढ़ा तो उस दौरान वह उसकी चपेट में आकर बुरी तरह से कुचल गया. इसके शरीर के लोथड़े हो गए थे. इस दौरान किसी की नजर उस नहीं पड़ी. ऐसे में रात को आने वाली अन्य बसों से शव कुचलता रहा. सुबह वहां पड़े लोथडे़ व खून के निशान देख रोडवेज कर्मियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इसकी खबर लगते ही सदर कोतवाल शशिमौलि पाण्डेय, सिविल लाइन चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र सिंह पहुंच गए. फारेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच करने के साथ ही नमूने एकत्रित किए. पुलिस अधीक्षक श्रीपर्णा गांगुली ने निरीक्षण के बाद मातहतों को आवश्यक निर्देश दिया. लोगों की मानें तो यह घुमंतू किस्म का व्यक्ति था. पुलिस शिनाख्त की कवायद में जुटी है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’