रसड़ा (बलिया)| कोतवाली क्षेत्र के प्रधानपुर गांव के समीप रविवार को दोपहर पिकअप के धक्के से टीवीएस सवार वृद्ध गम्भीर रूप से घायल हो गया. उनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कराया गया. जहां हालत गम्भीर होने पर उन्हें चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. वहीं ग्रामीणों द्वारा पीछा करने पर डेहरी गांव के समीप धक्का मारने वाले पिकअप को छोड़ कर ड्राइवर भाग गया.
कोतवाली क्षेत्र के हिताकापुरा गढ़िया निवासी ऋषिदेव गुप्ता (60) टीवीएस से कही जा रहे थे. इसी दौरान लट्ठुडीह से आ रही पिकअप ने उन्हें धक्का मार दिया. भाग रहे पिकअप को ग्रामीणों ने पीछा किया तो डेहरी गांव के समीप पिकअप छोड़कर ड्राइवर भाग निकला. गम्भीर रूप से घायल ऋषिदेव गुप्ता की चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.