
सुखपुरा(बलिया)। ईद मिलादुन्नबी का पाक पर्व बुधवार को कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रो मे धूमधाम से मनाया गया. जिसे मौलिद मावलिद के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन 570 ईसवी में पैगंबर हजरत मुहम्मद का मक्का में जन्म हुआ था. इस्लामिक कैलेंडर के तीसरे महीने रबी-अल-अव्वल की 12वीं तारीख को उनका जन्म माना जाता है. इस दिन लोग नमाज पढ़ते हैं, शायरी और कविताओं के कार्यक्रमों में शामिल होते हैं. यह दिन पैगंबर मुहम्मद और उनके उपेदेशों को पूरी तरह समर्पित होता है.
ईद मिलादुन्नबी पर लोग अपने घरों से निकलकर खुशी का इजहार करते हैं, और बड़ी तादाद में इकट्ठा होकर जुलूस निकालते हैं. जुलूस में बच्चे, बड़े और बुजुर्ग पैगंबर मुहम्मद की तारीफ में पढ़ा जाने वाला कलाम पढ़ते हैं. इस दिन मस्जिद, घरों, सड़कों को सजाया जाता है और जरूरतमंद लोगों की मदद की जाती है. सुखपुरा मे सैकडो की संख्या मे मुस्लिम समुदाय के लोग जुलूस मे शामिल हुए. छोटे छोटे बच्चे भी बड़े ही उत्साह के साथ जुलूस मे शामिल थे. इस मौके पर नुरूल होदा, डा.शरफूल हक,जाफर साहब, राजूवारसी,जूबेर अहमद, फिरोज अहमद,नौशाद, खालिद, इश्तियाक, मेराज,अफताब,शिब्बू खान, इकबाल, अशरफ,महताब, रुस्तम,रियाजुद्दीन, महफूज आलम,नुरैन अंसारी आदि लोग शामिल रहे.
सेमरी मे निकाले गए जूलूस में सदर जुल्फिकार अली, इसराइल कादरी, बबलू, तनवीर, शिब्बू खान, आरीफ खान, मोन्नू आजम, आजाद, महबूब आदि लोग शामील रहे.