आठवीं पुण्यतिथि पर याद किए गए शिक्षाविद डॉ. श्रीराम चौधरी

Educationist Dr. Shriram Chowdhary remembered on his eighth death anniversary
आठवीं पुण्यतिथि पर याद किए गए शिक्षाविद डॉ. श्रीराम चौधरी
आदर्श संस्कृत इंटर कॉलेज परिसर में मनाई गई पुण्यतिथि

दुबहर, बलिया. क्षेत्र में दर्जनों शिक्षण संस्थानों की नींव रखने वाले शिक्षाविद स्वर्गीय डॉक्टर श्रीराम चौधरी की आठवीं पुण्यतिथि उनके पैतृक गांव बंधुचक स्थित रघुपति आदर्श संस्कृत इंटर कॉलेज में आयोजित की गई. डॉ. श्रीराम चौधरी की श्रद्धांजलि सभा में बतौर मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राज मंगल यादव ने कहा कि स्वर्गीय डॉक्टर श्रीराम चौधरी मेरे गुरु रहे हैं.

मेरा सौभाग्य है कि आज गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आप लोगों ने मुझे इस कार्यक्रम में आमंत्रित कर अपने गुरु के बारे में चर्चा करने का मौका दिया. गंगा प्रदूषण विरोधी अभियान के राष्ट्रीय प्रभारी रमाशंकर तिवारी ने कहा कि शिक्षा जगत के अनोखे पुरुष डॉक्टर श्रीराम चौधरी का जीवन दर्शन अनुकरणीय एवं प्रशंसनीय है. एडवोकेट डॉ. राजेंद्र चौधरी ने डॉ. श्रीराम चौधरी के साथ बिताए हुए पलों का बखान किया.

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्वांचल के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. जनार्दन राय ने कहा कि डॉ. श्रीराम चौधरी एक सकारात्मक सोच और रचनात्मक कार्यों के धनी व्यक्ति थे जिनका मानना था कि गांव देहात में अगर शिक्षण संस्थाने रहेंगी तो ज्यादा से ज्यादा लोग शिक्षित होकर अपना जीवन अच्छा बना लेंगे. उसी सोच के बदौलत आज इस क्षेत्र में अनेक शिक्षण संस्थाएं स्थापित है जिसमें पूरे क्षेत्र के बालक बालिकाएं लाभान्वित हो रही हैं.

इसके पूर्व सभी अतिथियों ने डॉक्टर श्रीराम चौधरी के चित्र पर माल्यार्पण कर अपनी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर मुख्य रूप से महावीर पाठक, रामजी सिंह, राकेश यादव, रविंद्र नाथ यादव, कौशल कुमार, श्रीमती शीला यादव, पारसनाथ पाठक, विजय मंगोलपुरी, वागीश मिश्रा, अंजू, सुनैना, सूर्यप्रताप यादव, नीतीश, शेखर, मंटू पाठक सहित अनेक लोग उपस्थित थे. संचालन योगेंद्र यादव साधु ने किया. सभी आगंतुकों का आभार डॉ. श्रीराम चौधरी के बड़े पुत्र डॉ. हरेंद्र नाथ यादव ने प्रकट किया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE