

लखनऊ। यूपी बोर्ड द्वारा जारी की गई बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों पर चुनाव आयोग ने रोक लगा दी है. गौरतलब है कि 2017 में यूपी विधानसभा के चुनाव होने हैं, ऐसे में हाईस्कूल व इंटर की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों में अब फेरबदल किया जा सकता है.

उल्लेखनीय है कि आज यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की तिथियों का ऐलान कर दिया है. 10वीं की परीक्षाएं 16 फरवरी 2017 से 6 मार्च 2017 तक चलेगी. वहीं 12वीं की परीक्षाएं 16 फरवरी 2017 से 20 मार्च 2017 तक चलेगी. चुनाव आयोग की रोक के बाद अब कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या बोर्ड परीक्षा की तारीखों में बदलाव किए जाएंगे या चुनाव आयोग विधानसभा चुनाव के लिए क्या शेड्यूल अपनाता है.