बलिया लाइव ब्यूरो
बलिया। शिक्षा क्षेत्र दुबहड़ के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों ने स्कूल चलो अभियान की रैली निकाली. इन छात्रों ने उन बच्चों को विद्यालय जाने के लिए प्रेरित किया, जो अभी तक दाखिला नहीं करा सके हैं.
रैली में बच्चे नारे लगाते हुए चल रहे थे कि घर घर में दीप जलेगा हर बच्चा स्कूल चलेगा, आधी रोटी खाएंगे स्कूल पढ़ने जाएंगे.
पूर्व माध्यमिक विद्यालय सोनाक पांडे के छपरा, प्राथमिक विद्यालय माधव मठ, प्राथमिक विद्यालय नगवा पश्चिमी के बच्चों ने प्रधानाध्यापक के नेतृत्व में रैली निकालकर गांव में भ्रमण किया. रैली गांव के अंदर हर सड़कों से गुजरी और लड़के जोर-जोर से नारे लगा रहे थे.
स्कूल चलो अभियान रैली प्राथमिक विद्यालय बाबूराम छपरा को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करते ग्राम पंचायत सदस्य जमील अंजुम साथ में है प्र.अ. राजेश कुँवर. (सभी तसवीरें व रिपोर्ट – कृष्णकांत पाठक)