पूर्वांचल बैंक के ग्राहकों ने मेन गेट पर जड़ दिया ताला

सिकंदरपुर (बलिया)। थाना क्षेत्र के माल्दह पूर्वांचल बैंक पर दो दिन से पैसा नहीं मिलने से गुस्साए ग्राहकों ने बैंक गेट पर ताला जड़ दिया. सिकंदरपुर के अथक प्रयास और समझाने के बाद किसी तरह जाकर ताला खुला.

सिकंदरपुर थाना क्षेत्र ग्राम माल्दह स्थित पूर्वांचल बैंक शाखा से दो दिन से भुगतान नहीं किए जाने से क्षुब्ध होकर ग्राहकों ने पहले तो हंगामा मचाया उसके बाद बैंक के मेन गेट पर ताला जड़ दिया. इसकी सूचना बैंक कर्मचारियों द्वारा सिकंदरपुर एसओ अशोक कुमार यादव को दी गई. तत्काल सिकंदरपुर एसओ हमराहियों के साथ पहुंच कर ग्राहकों को काफी देर तक समझाया-बुझाया. उसके बाद ही ताला खुला.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’