बलिया। फसल अवशेष प्रबंधन के लिए सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन योजना के तहत ग्राम स्तर पर फॉर्म मशीनरी बैंक केंद्र की स्थापना होगी. इसके लिए कार्ययोजना प्राप्त हुई है. योजना की जानकारी या आवेदन लेने के लिए राजकीय बीज भंडार, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी या जिला कृषि अधिकारी से सम्पर्क किया जा सकता है. योजना के तहत लाभार्थी का चयन प्रथम आवत प्रथम पावत के आधार पर किया जाएगा.
उप निदेशक कृषि टीपी शाही ने बताया कि फार्म मशीनरी केंद्र/कस्टम हायरिंग सेंटर प्रत्येक ब्लाक के न्याय पंचायत में सबसे पहले एक ग्राम में दिया जाएगा. सभी न्याय पंचायत संतृप्त हो जाने के बाद ही दूसरी फार्म मशीनरी केंद्र दी जाएगी. इस दौरान इस बात का ध्यान रखना होगा कि फसल अवशेष नियंत्रण के लिए ट्रैक्टर चालित कृषि यंत्र अनुदान पर एक गांव में चार से अधिक न दिये जाएं. योजना के तहत आवेदन ऑनलाईन पंजीकरण कराते हुए आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं.