प्रत्येक गैस सिलिण्डर पर चिपकेगा मतदाता जागरूकता का स्टीकर

4 लाख कनेक्शनधारियों के पास पहुंचेगा संदेश

बलिया। अधिक से अधिक मतदान के लिए कमर कस चुका जिला प्रशासन का संदेश वोटरों, विशेष रुप से महिलाओं तक अब सीधा पहुंचेगा. इसका माध्यम बनेंगे गैस सिलेंडर, जिन पर विधानसभा चुनाव में चार मार्च को मतदान करने के लिए अपील किया जायेगा. यह निर्णय सोमवार को जिले के गैस एजेंसी संचालकों के साथ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में हुई बैठक में लिया गया.

स्वीप के जिला नोडल अधिकारी बीएसए डा. राकेश सिंह की अध्यक्षता व जिला पूर्ति अधिकारी विनय कुमार सिंह की मौजूदगी में हुई बैठक में मतदाता जागरुकता के संबंध में चर्चा हुई. निर्णय लिया गया कि वोटरों को मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से प्रत्येक गैस सिलेंडर पर वोटर जागरुकता का स्टीकर चस्पा किया जायेगा.

गैस एजेंसी संचालकों ने बताया कि जिले में लगभग चार लाख कनेक्शनधारी हैं. विधानसभा चुनाव के पहले तक करीब ढाई लाख गैस सिलेंडरों की डिलेवरी का अनुमान है. डिलेवरी से पहले सिलेंडरों पर मतदाता जागरुकता के लिए न सिर्फ स्टीकर लगाया जायेगा, बल्कि उपभोक्ताओं को व्यक्तिगत रुप से भी प्रेरित किया जायेगा. प्रचार-प्रसार के लिए जिले के सभी गैस गोदामों व एजेंसियों के बाहर मतदाता जागरुकता से संबंधित बैनर-पोस्टर लगाये जायेंगे, जिनकी संख्या करीब 180 है. गैस एजेंसी संचालकों से जिला प्रशासन की ओर से वोटरों को जागरुक करने के लिए फेसबुक पर बनाये गये पेज (डीओ बलिया) को लाइक, शेयर व कमेंट करने को कहा गया. बैठक में प्रिया सिंह, अनिल चैबे, संजय राय, राजीव झा, सज्जाद, राजेश गुप्त, अनिल शर्मा, अरमान, आशुतोष पांडेय, राजेश गौतम, राहुल सिंह, विभव पाठक, आजाद अली, छोटेलाल सिंह, दयाशंकर, अमृत, शैलेंद्र सिंह, रविप्रकाश गुप्त, विनोद कुमार, अमरेंद्र सिंह, अजय पाठक, माधवेंद्र प्रताप, अविनाश इत्यादि मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’