बैरिया(बलिया)। प्रदेश सरकार की स्वतन्त्र प्रभार राज्यमंत्री स्वाती सिंह के सुदिष्टपुरी आगमन पर बैरिया विधान सभा क्षेत्र के युवाओं का एक प्रतिनिधि मण्डल उनसे मिला. युवाओं ने राज्य मंत्री से नौकरी व शिक्षा में आरक्षण की पुरानी परम्परा को वर्तमान पीढ़ी के लिए घातक बताते हुए इसके दुष्परिणामों को भी बताया. राज्यमंत्री से अपील की कि इसे आर्थिक आधार पर कराने के संघर्ष में साथ देने की अपील की. इसी क्रम में उन्हें राज्यपाल को सम्बोधित एक पत्रक भी सौंपा, जिसमें युवाओं ने नौकरी के लिए भर्ती प्रक्रिया व शिक्षा में जातिगत आरक्षण समाप्त कर आर्थिक आधार पर आरक्षण कराने की मांग की गई थी. युवाओं ने भर्ती प्रक्रिया में सभी जाति के युवाओं का उम्र की सीमा एक समान करने की भी मांग किया है. युवाओं ने पत्रक में मांग किया है कि अगर आरक्षण देना है है तो जातिगत आरक्षण न देकर सभी जाति का आर्थिक सर्वे कराकर भर्ती में सभी गरीब युवाओं को आरक्षण दिया जाय. उक्त मौके पर रवीन्द्र सिंह, निर्भय सिंह गहलौत, नीतेश सिंह, पीयूष सिंह, शैलेश कुमार सिंह, अभिषेक सिंह, मनीष गोस्वामी, गणेश सिंह, मुकेश सिंह, नितेश सिंह, सन्तोष सिंह, रवि सिंह, धीरेन्द्र प्रताप सिंह आदि युवा रहे. राज्य मंत्री श्रीमती सिंह ने बात मुख्यमंत्री व राज्यपाल के समक्ष पहुंचाने व ऐसा करने पर विचार करने के लिए अनुरोध करने का भरोसा दिया.