बैरिया (बलिया)। द्वाबा संस्कृत प्रचार समिति महाविद्यालय बैरिया के प्राचार्य डॉ. अरविंद कुमार राय ने छात्र, छात्राओं को जानकारी दिया है कि प्रथमा, पूर्व माध्यमा, उत्तर मध्यमा का परीक्षाफल प्रकाशित हो गया है. साथ ही अंकपत्र भी विद्यालय पर आ गया है. सम्बन्धित, छात्र-छात्रा अंकपत्र प्राप्त कर अगली कक्षा मे प्रवेश करा लें. जानकारी दिया कि प्रवेश की अन्तिम तिथि 10 अगस्त निर्धारित की गई है.