दुर्जनपुर में चोरी करते रंगे हाथ दबोचा, पुलिस को सौंपा

बैरिया (बलिया)। रेवती थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर पुरानी बस्ती में चोरी करते हुए एक चोर को परिजनों ने धर दबोचा. पिटाई करने के बाद 100 नंबर पर सूचना देकर चोर को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने चोरी की धारा में उसे जेल भेज दिया.

दुर्जनपुर पुरानी बस्ती निवासी राजेंद्र पासवान के घर उसी गांव के पवन पाल पुत्र केशव पाल रात्रि के समय घर में घुस कर बक्से का ताला तोड़कर समान समेट रहा था, तभी परिजनों ने आवाज सुनकर उसे धर दबोचा. हो हल्ला के बाद आसपास के लोग भी पहुंच गए. चोर की मरम्मत हुई, फिर परिजनों ने 100 नंबर पर पुलिस को सूचना दिया. सूचना पर पहुंची 100 नंबर की गाड़ी से आरोपी चोर को थाना ले आई. इस बाबत थानाध्यक्ष कोतवाल शशिमौली पांडेय ने बताया कि राजेंद्र पासवान की तहरीर पर चोरी का मुकदमा लिखा गया है और उसे जेल भेज दिया गया है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’