बैरिया (बलिया)। बीते माह बैरिया व रानीगंज में प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाते समय किए गए तोड़ फोड़ के खिलाफ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सीबी मिश्र आन्दोलन करेंगे.
जिल भू आधिपत्य अधिकारी से जन सूचना अधिकार अधिनियम अन्तर्गत जवाब मांगने के बाद श्री मिश्र इस आन्दोलन की तैयारी में जुट गए हैं. इसके लिये 20 अक्टूबर को प्रशासन द्वारा किए गए तोड़ फोड़ के शिकार लोगों की एक बैठक भी बुलायी है. श्री मिश्र ने कहा कि प्रशासन ने अनधिकृत रूप् से अतिक्रमण हटाने के दौरान यह कार्रवाई की है और बहुत लोगों को लाखों की क्षति पहुंचायी है.