डूहां बिहरा के युवक की बनकरा ढाले के पास ट्रेन से गिर कर मौत

बिल्थरारोड (बलिया)। स्थानीय रेलवे स्टेशन के पश्चिम आउट सिग्नल के आगे बनकरा ढाले के पास चलती ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गई. सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया.

सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के डूहां बिहरा निवासी चंदन राजभर (21) ट्रेन पर सवार होकर बिल्थरारोड आ रहा था. इसी दौरान बनकरा ढाले के पास ट्रेन में अत्यधिक भीड़भाड़ होने की वजह से गेट से वह नीचे गिर गया. मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’