रसड़ा (बलिया)। जनवादी पार्टी सोशलिस्ट जिला इकाई के तत्वावधान में आगामी 29 अप्रैल को रसड़ा तहसील मुख्यालय पर विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जायेगा.
उक्त जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष कमलेश चौहान ने बताया है कि प्रदर्शन के दौरान नगरा कस्बा में स्थापित महाराजा पृथ्वी राज चौहान की प्रतिमा को सरकारी दस्तावेज में शामिल कर चौराहे नाम उनके नाम से करने, अति पिछड़ों को अलग से आरक्षण का लाभ देने, सभी गांवों में घरों के उपर से गुजरने वाली मौत आमंत्रक विद्युत तारों को हटाये जाने की मांग बुलंद की जायेगी. इस सम्बंध में मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक पत्रक उपजिलाधिकारी रसड़ा को सौंपी जायेगी. चौहान ने बताया है कि धरना सभा में बतौर मुख्य अतिथि पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान व विशिष्ठ ओमप्रकाश ठाकुर होंगे.